• 10/10/2025

अजब-गजब: CG में 70 साल के बुजुर्ग ने 30 साल की युवती से रचाई लव मैरिज, शिव मंदिर में लिए सात फेरे; मोहल्ले वाले बने बाराती

अजब-गजब: CG में 70 साल के बुजुर्ग ने 30 साल की युवती से रचाई लव मैरिज, शिव मंदिर में लिए सात फेरे; मोहल्ले वाले बने बाराती

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार रात एक अनोखी लव मैरिज ने सबको हैरान कर दिया। 70 साल के बुजुर्ग दादू राम गंधर्व ने 30 साल की युवती के साथ प्रेम विवाह रचा लिया। इस अनूठी शादी का आयोजन सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र में हुआ, जहां शिव मंदिर में दोनों ने सात फेरे लेकर वैवाहिक बंधन में बंधे। शादी की सभी रस्में, जिसमें वरमाला और मांग भरना शामिल है, पूरी की गई।

👉🏼 इसे भी पढ़ें: बूढ़ी अम्मा ने एक-दो नहीं निगल लिए 8-8 जिंंदा मेढ़क, फिर आ गई आफत.. जानें क्या है पूरा मामला 

दरअसल, दादू राम मजदूरी का काम करते हैं और पहले से शादीशुदा थे, लेकिन उनकी पत्नी की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। वहीं, युवती की यह पहली शादी है। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत तब हुई जब दादू राम का दिल मोहल्ले में रहने वाली इस युवती पर आ गया। युवती ने भी उनके प्यार को स्वीकार किया और दोनों ने साथ जीवन बिताने का फैसला लिया। यह प्यार परवान चढ़ा और गुरुवार रात शादी की शक्ल ले ली।

👉🏼 इसे भी पढ़ें: पुलिस ने लूट लिए 3 करोड़, TI सहित 9 सस्पेंड, CSP पर कार्रवाई का प्रस्ताव; जानें पूरा मामला 

शादी में पूरे मोहल्ले ने हिस्सा लिया और लोग बाराती बनकर जोश से नाचे। बाजे-गाजे के साथ विधि-विधान से संपन्न इस शादी में मोहल्ले वालों ने दोनों को नवदंपति के रूप में बधाई दी। खास बात यह रही कि इस अजब-गजब प्रेम विवाह को देखकर लोग हैरान जरूर हुए, लेकिन दोनों के प्यार को देखकर उत्साहित भी दिखे।