- 05/09/2023
‘अच्छे दिन’ गए: दूसरे विभागों में काम कर रहे शिक्षकों का अटैचमेंट खत्म, पढ़ाने जाना पड़ेगा स्कूल, मचा हड़कंप
बिलासपुर जिले में बड़ी संख्या में शिक्षक अपने शिक्षण का मूल कार्य छोड़कर सालों से दूसरे विभागों में जमे हुए हैं। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने ऐसे सभी शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त कर उन्हें मूल विभाग में भेजने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर के आदेश के बाद हड़कंप मच गया है। जिले में 200 से ज्यादा ऐसे शिक्षक हैं जो बच्चों को पढ़ाना-लिखाना छोड़कर किसी अन्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
जिले में सैकड़ों की संख्या में ऐसे शिक्षक हैं जिनकी पोस्टिंग दूरदराज इलाकों में स्थित स्कूलों में है। लेकिन अपनी पोस्टिंग की जगह पर जाने से बचने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों ने अपने घर के नजदीक या जिला मुख्यालय में मौजूद विभिन्न विभाग में अपना अटैचमेंट कराकर गैर शिक्षकीय कार्य कर रहे हैं। जिसकी वजह से उन स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी पिछड़ गई है।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आदेश जारी कर सभी विभागों के प्रमुखों से कहा है। जिले के विभिन्न विभागों के कार्यालयों में कार्यलयीन कार्यों के लिए शिक्षक संवर्क के कर्मचारी अटैच है। जिसकी वजह स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो गई है और पढ़ाई की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। जो कि उचित नहीं है। ऐसे सभी शिक्षक संवर्क के कर्मचारियों को भारमुक्त कर उनके मूल विभाग में भेजें। कलेक्टर के आदेश के बाद अटैचमेंट की मलाई खा रहे शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।