• 14/01/2023

निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी, जानिए MBBS, MD-MS के लिए अब कितनी लगेगी सालाना फीस

निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी, जानिए MBBS, MD-MS के लिए अब कितनी लगेगी सालाना फीस

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में निजी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई की फीस तय कर दी गई है। पिछले सत्र के मुकाबले फीस में 25 फीसदी की वृद्धि की गई है। मेडिकल कॉलेजों में MD-MS पाठ्यक्रमों की फीस सालाना अधिकतम 9.98 लाख रुपये तय की गई है। वहीं MBBS के लिए अधिकतम फीस 7.99 लाख रुपये होगी।

शुक्रवार को फीस विनायमक आयोग की एक बैठक हुई। जिसमें श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जुनवानी भिलाई, रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, गोढ़ी भानसोज रायपुर औऱ श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, मोवा रायपुर के निरीक्षण और ऑडिट की जांच के बाद फीस वृद्धि पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय को ध्यान में रखते हुए सालाना फीस को अंतिम रुप दिया गया।

तीनों कॉलेजों को कहा गया है कि जो फीस निर्धारित की गई है उसके बाद यूनिफॉर्म, लैबोरेट्री, आईडी कार्ड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, भवन, फर्नीचर, एनएसएस, उपकरण सहित अन्य किसी मद में कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा।

इससे पहले समिति ने कुछ महीनों पहलें अंतरिम फीस तय की थी। अभी तक मेडिकल कॉलेजों में MD-MS में 6 से 8.50 लाख के बीच ली जाती थी। वहीं MBBS की फीस 6.41 लाख रुपये तक थी।