- 10/11/2024
..तो अब ऑनलाइन पैदा होंगे बच्चे, भाजपा सांसद ने क्यों कही ऐसी बात..पढ़िए पूरी खबर
मध्यप्रदेश के रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। और एक बार फिर वह अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज में हीरक जयंती समारोह के दौरान ऐसी बात कही दी जो चर्चा का विषय बन गई है। भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि तकनीक के विकास से रिश्तों में बदलाव आ रहा है।
लोग कहते हैं कि पति और पत्नी एक बिस्तर में लेटते हैं तो एक का मुंह दक्षिण की ओर होता है, एक का उत्तर की ओर होता है। वे मोबाइल से मोहब्बत करके उसी में आहें भरते हैं। ये आपका बनाया हुआ यंत्र है, जिसने पति-पत्नी को एक दूसरे के सामने मुंह करने की बजाय एक-दूसरे के विपरीत दिशा में मुंह कर दिया।
मोबाइल के कारण पति-पत्नी के रिश्तों में भी दूरियां आ गई है। मोबाइल फोन पर अत्यधिक निर्भरता के कारण लोगों में आपसी प्यार खत्म हो गया है। इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने चिंता जताई कि अब हम ऑनलाइन शादियां करने लगे हैं।तो क्या आज से 50-60 साल बाद बच्चे भी ऑनलाइन पैदा होंगे।
सांसद मिश्रा ने आगे कहा कि AI का जमाना आ गया है। क्या पता कॉलेजों के प्राचार्य भी एआई या रोबोट ही हों। उन्होंने कहा कि इस पर विचार करने की आवश्यकता है कि हमारी मानवता, हमारा प्रेम, हमारी सामाजिक एकता किस तरह से बरकरार रहे। कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि मैं आपसे आग्रह करूंगा कि आप इस पर विचार करें।