- 14/10/2025
Breaking: BJP ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, 7 बार के विधायक और एक मंत्री का भी टिकट काटा, देखिए सूची

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में सम्राट चौधरी सहित 71 नाम हैं। सम्राट चौधरी को पार्टी ने तारापुर सीट से मैदान में उतारा है। इस लिस्ट में 9 महिला उम्मीदवारों का भी नाम है, जिन्हें पार्टी ने टिकट दी है।
इसके साथ ही पार्टी ने 7 बार के विधायक किशोर यादव और मंत्री मोतीलाल प्रसाद का भी टिकट काट दिया है। आपको बता दें एनडीए के घटक दलों में सीटों का बंटवारा हो चुका है। बीजेपी और जदयू के खाते में 101-101 सीटें आई हैं।