• 27/11/2025

पेड़ में फांसी के फंदे से लटका मिला नाबालिग छात्र का शव, परिवार में पसरा मातम

पेड़ में फांसी के फंदे से लटका मिला नाबालिग छात्र का शव, परिवार में पसरा मातम

गरियाबंद।गरियाबंद के अमलीपदर थाना क्षेत्र के खरीपथरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक नाबालिग छात्र का शव पेड़ लटका मिला। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र का नाम सोहन यादव है जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष बताई गई। जो की पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। स्कूल से लौटते समय उसने एक पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।  बताया गया कि, छात्र स्कूल ड्रेस पहने हुआ था और उसके गले में स्कूल बैग भी था।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।  बताया गया कि, आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कारणों का पता लगाने की कोशिश करेगी।