- 22/10/2023
बॉलीवुड स्टार को 2 महीने की जेल, ड्रिंक एंड ड्राइव केस में सजा
शराब पीकर गाड़ी चलाने (Drunk and Drive) के पांच साल पू आने एक मामले में बॉलीवुड एक्टर दलीप ताहिल को दोषी मानते हुए कोर्ट ने 2 महीने की सजा सुनाई है। मामला साल 2018 का है। नशे में धुत्त होकर गाड़ी चला रहे दलीप ताहिल ने एक ऑटो को टक्कर मार दी थी। इस घटना में ऑटो सवार महिला सहित कुछ लोग घायल हो गए थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर अपना फैसला सुनाया। डॉक्टर की रिपोर्ट में कहा गया था कि दलीप ताहिल के मुंह से शराब की तेज गंध आ रही थी, वो ठीक न तो चल पा रहे थे और न ही ठीक से बोल पा रहे थे।
साल 2018 में मुंबई पुलिस ने अभिनेता दलीप ताहिल नशे में गाड़ी चलाने और एक ऑटो को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए थे। जिनका पुलिस ने मेडिकल कराया था। 5 साल बाद इस मामले में कोर्ट का फैसला आया है। जिसमें न्यायालय ने अभिनेता को दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई है।
आपको बता दे दलीप ताहिल बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों बाजीगर, इश्क, कहो न प्यार है जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन फिल्मों में उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया था।