• 02/12/2024

विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का किया ऐलान, जानें पोस्ट शेयर कर क्या कहा?

विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का किया ऐलान, जानें पोस्ट शेयर कर क्या कहा?

Follow us on Google News

12th फेल और हालिया रिलीज फिल्म साबरमती रिपोर्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहे एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। मैसी ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आप सभी को नमस्कार। पिछले कुछ समय से आप लोगों ने मुझे बहुत शानदार समय दिया है। आपके प्यार और समर्थन का मैं बहुत आभारी हूं। अब यह समय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, मुझको यह एहसास हो रहा है कि मैं खुद पर फिर से काम करूं और घर वापसी कर लूं।”

मैसी ने आगे लिखा, “एक पिता, पति और बेटे के तौर पर परिवार के साथ समय बिताऊं। उनकी देखभाल करूं। मेरी दो फिल्में 2025 में रिलीज होंगी। इस दौरान आपसे आखिरी बार मुलाकात होगी। आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आपके प्यार के लिए हमेशा ऋणि रहूंगा।”

छोटे पर्दे से शुरू किया अपना सफर

विक्रांत मैसी ने अपने करियर का सफर छोटे पर्दे से शुरू किया था। साल 2007 में धूम मचाओ धूम से उन्होंने छोटे पर्दे की दुनिया में अपना कदम रखा। उसके बाद बालिका बधू में उन्होंने श्याम सिंह का किरदार निभाया।

साल 2013 में रणवीर सिंह की फिल्म लुटेरा से उनके फिल्मी करियर की शरुआत हुई। कई वेब सीरीज में भी उन्होंने काम किया लेकिन उन्हें सफलता फिल्म 12th फेल से मिली। रातों रात वे एक बड़े स्टार बन गए। उनकी गिनती बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में होने लगी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी।

साबरमती रिपोर्ट की पीएम मोदी ने भी की तारीफ

फिल्म साबरमती को लेकर वे फिर से सुर्खियों में आ गए। गोधराकांड पर बनी इस फिल्म में उन्होंने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है। जो इस पूरी घटना का सच दुनिया के सामने लाना चाहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी। बीजेपी शासित राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।