- 01/05/2024
कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की हुई छुट्टी… मची अफरा-तफरी
दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। द्वारका के DPS स्कूल में सुबह-सुबह बम होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ।
पुलिस ने बताया कि स्कूल को खाली कराया जा रहा है और स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है। साउथ दिल्ली के एमिटी स्कूल और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम की सूचना मिली है। पहली सूचना दिल्ली के द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल से सामने आई थी जहां जहां पर बम की खबर मिली थी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बच्चों को घर वापस भेज दिया।
वहीं सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर बम स्क्वॉड पहुंचा है। पूरे स्कूल की तलाशी ली जा रही है। वहीं दूसरा मामला पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल का है। यहां से भी बच्चों को वापस भेजा गया है।
दिल्ली के बाद नोएडा डीपीएस में भी बम की धमकी मिली है, जिसके बाद सभी डीपीएस स्कूलों की छुट्टी कराई गई है। इसके लिए प्रिंसिपल की ओर से सभी बच्चों के पैरेंट्स को मैसेज भेजा गया है जिसमें स्कूल की छुट्टी कराए जाने की खबर दी गई है। नोएडा के सभी डीपीएस स्कूलों में पुलिस फोर्स भेजी गई है और स्कूलों की बारीकी से जांच की जा रही है।