• 03/11/2025

BREAKING NEWS : बस और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर से 18 लोगों की मौत, सड़क पर बिखरी लाशें

BREAKING NEWS : बस और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर से 18 लोगों की मौत, सड़क पर बिखरी लाशें

जोधपुर।  राजस्थान के जोधपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बस ने खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवल्स ( टूरिस्ट बस) तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो ट्रैवल्स के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार कई लोग बुरी तरह फंस गए। जिससे की इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। वहीं  हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। वहीं सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

बताया गया कि, हादसा जोधपुर में फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में हुआ है। जहां पर बीकानेर में कोलायत दर्शन करके श्रद्धालु टेंपो ट्रैवलर (टूरिस्ट बस) से सूरसागर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बस मतोड़ा में भारत माला एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी। वहीं इस हादसे को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख जताया है। जोधपुर कलेक्टर और एसपी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।