• 11/10/2024

रिश्वतखोर SDM को महिला ने सिखाया ऐसा सबक… गाय लेकर पहुंची दफ्तर, अधिकारियों के उड़े होश

रिश्वतखोर SDM को महिला ने सिखाया ऐसा सबक… गाय लेकर पहुंची दफ्तर, अधिकारियों के उड़े होश

Follow us on Google News

टीकमगढ़ जिले की बलदेवगढ़ तहसील में एक महिला ने रिश्वतखोर बाबुओं और अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए अनूठे तरीके से विरोध जताया है। महिला का कहना है कि उसकी जमीन पर गांव के दबंग कब्जा कर रहे हैं।

मामले की शिकायत लेकर वह थाने पहुंची थी। लेकिन पुलिस ने कहा कि एसडीएम कार्यालय से स्टे लेकर आओ। लेकिन मामले में एसडीएम कार्यालय की ओर से स्टे के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। और जब महिला ने रिश्वत देने से इनकार किया तो उसे अपनी ही जमीन पर स्टे नहीं मिला। और अब महिला ने रिश्वत के तौर पर अपनी गाय ले जाकर एसडीएम कार्यालय में बांध दी है।

महिला ने अधिकारियों से कहा कि उसके पास रिश्वत के लिए पैसे नहीं है। मेरी गाय बेचकर आप लोग रिश्वत के पैसे बांट लेना। इधर SDM ने महिला के लगाए गए सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि स्थगन पूर्व में जारी कर दिया गया था। इसलिए फिर से आदेश जारी करना उचित नहीं हैं।

तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी हम उस पर कार्रवाई करेंगे। हालांकि घटना से साफ है कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी रिश्वतखोरी का बोलबाला है और आम लोगों को न्याय पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।