• 31/10/2022

चोरी करने के बाद दुखी हुआ चोर, लौटाया मंदिर का सामान, चिट्ठी लिखकर माफी भी मांगी

चोरी करने के बाद दुखी हुआ चोर, लौटाया मंदिर का सामान, चिट्ठी लिखकर माफी भी मांगी

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश के बालाघाट से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक जैन मंदिर में लाखों रुपए की कीमत के चांदी के छत्र और बर्तन चोरी हो गए. हालांकि चोरी के बाद चोर का दिल पसीज गया. जिसके बाद चोर ने एक पत्र लिखकर माफी मांगी है.

दरअसल पूरा मामला लामटा थाना क्षेत्र के बाजार चौक स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर का है. यह बीते रोज एक चोर ने मंदिर से लाखों रुपए कीमत के चांदी की छत्र और अन्य चीजें चुरा ले गया.

वही चोरी की घटना के बाद चोर का दिल पसीज गया तो वह मंदिर के पास ही सारा सामान छोड़ गया. इतना ही नहीं, मंदिर से चोरी करने पर चोरों ने बकायदा पत्र लिखकर माफी भी मांगी है. माफीनामा में चोरों ने लिखा कि मुझे चोरी के बाद काफी नुकसान हुआ है इसलिए मैं माफी चाहता हूं.