- 16/12/2022
Brutally murder : हथौड़े से किया ताबड़तोड़ वार, सिर पर गमला पटका और गले पर मारा ब्लेड, सरेंडर कर बोला- प्रिंसिपल का मेरी गर्लफ्रेंड से..
छत्तीसगढ़ में गोली कांड की गूंज का शोर अभी थमा भी नहीं था कि एक बिलासपुर से ही दिल को दहला देने वाला एक और मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने हथौड़े से मार-मार कर एक प्रिंसिपल की हत्या कर दी। सर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार के बाद भी जब आऱोपी को मौत का यकीन नहीं हुआ तो उसने सर गमला भी पटक दिया। इतना ही नहीं उसने उसके बाद गले पर ब्लेड से भी वार किया।
दिल दहला देने वाला यह मामला बिलासपुरे के तारबाहर थाना क्षेत्र का है। निराला नगर के यश बैंक कॉलोनी में रहने वाले प्रदीप श्रीवास्तव हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य के पद पर थे। गुरुवार की रात वो घर के पोर्च पर थे उसी दौरान एक युवक अंदर घुसा और उनके ऊपर हमला कर दिया। जिस दौरान आरोपी वारदात को अंजाम दे रहा था उस दौरान उनकी पत्नी घर के अंदर ऊपरी मंजिल पर अपने रुम पर थी।
आवाज सुनकर उनके पड़ोसियों ने देखा तो प्रिंसिपल खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को और 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पुलिस हत्या को जमीन विवाद मानते हुए एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी।
उधर असली आरोपी उपेन्द्र कौशिक तारबाहर थाना में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी ने बताया कि उसकी प्रेमिका सीएमडी कॉलेज में पढ़ती है। प्रिसिंपल प्रदीप श्रीवास्तव जब जांजगीर में पदस्थ था उस दौरान वह उसकी प्रमिका को पढ़ाता था। लड़की के घर वालों ने प्रिंसिपल को ही लोकल गार्जियन बनाया था। युवक को शक था कि प्रिंसिपल के साथ उसकी गर्लफ्रैंड के अवैध संबंध है। जिसकी वजह से वह तनाव में रहता था। और एक दिन उसने प्रिंसिपल की हत्या करने की योजना बनाई।
आरोपी ने बताया कि प्रिंसिपल रात में युवती से मिलने गया था। जैसे ही वह वापस घर लौटा और गेट में ताला लगाकर अंदर गया तो उसने उसके ऊपर हथौड़े से हमला कर दिया। लेकिन जब उसको यकीन नहीं हुआ कि उसकी मौत हो गई है तो वह उसके ऊपर गमले से भी वार किया और गले में ब्लेड मारकर फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें : भगवान विष्णु से इस ‘मीरा’ ने रचाई शादी, बैंड बाजोंं के साथ पहुंंची बारात, लिए 7 फेरे और चंदन से भरी मांग