- 01/02/2025
Budget 2025: किसानों को बड़ा तोहफा, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख
केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। किसान क्रेडिट कार्ड से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसानी से लोन मिल सकेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने अपने बजट भाषण में इसका ऐलान किया।
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा की। मखाना का उत्पादन करने वाले किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
वित्त मंत्री ने कहा तुअर, उड़द, मसूर आदि दालों के लिए 6 साल का स्पेशल मिशन चलाया जाएगा। केंद्र की एजेंसियां 4 साल में तुअर, उड़द, मसूर खरीदेंगी। कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन रखा गया है।