• 27/07/2025

सूदखोर तोमर बंधुओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर के दफ्तर पर चला बुलडोजर

सूदखोर तोमर बंधुओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर के दफ्तर पर चला बुलडोजर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। रविवार सुबह नगर निगम की टीम ने भाठागांव स्थित तोमर बंधुओं के ऑफिस पर बुलडोजर चला कर उसे जमींदोज कर दिया। इसी दफ्तर से सूदखोरी का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, रोहित तोमर ने अपनी पत्नी भावना के नाम पर यह ऑफिस खोला था, जहां से वह सूदखोरी और अन्य अवैध गतिविधियों को अंजाम देता था। रोहित तोमर और उनका भाई वीरेंद्र तोमर पिछले दो महीनों से फरार हैं। दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों के खिलाफ पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें सूदखोरी, मारपीट और धमकी जैसे अपराध शामिल हैं। रायपुर पुलिस ने इन फरार आरोपियों का पता बताने वाले के लिए 5,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है।

नगर निगम की इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। निगम की टीम ने ऑफिस के अंदर मौजूद सामान को बाहर निकाला और फिर बुलडोजर के जरिए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। पुलिस की विशेष टीम ‘प्रहरी’ भी मौके पर मौजूद थी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

इस कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “किसी मंत्री-मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं हो जाता। अपराधी तोमर ने अनेक लोगों को पीड़ा पहुंचाई है। जय बुलडोजर।” उनकी इस टिप्पणी से स्पष्ट है कि प्रशासन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तोमर बंधुओं की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। इससे पहले उनके निवास स्थान साईं विला, भाठागांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने लाखों रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर, प्रॉपर्टी के दस्तावेज, सूदखोरी के लेन-देन के रजिस्टर, एक तलवार, पिस्टल और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की थी। दोनों भाइयों की पत्नियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।