• 07/10/2022

साधुओं की पिटाई का मामला : शराब के लिए नहीं दिए 5 हजार तो बच्चा चोर बताकर की बेरहमी से पिटाई, 5 गिरफ्तार 35 फरार

साधुओं की पिटाई का मामला : शराब के लिए नहीं दिए 5 हजार तो बच्चा चोर बताकर की बेरहमी से पिटाई, 5 गिरफ्तार 35 फरार

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीड़ द्वारा साधुओं की बेरहमी से की गई पिटाई के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने भाजपा पार्षद के भाई समेत 35 लोगों को आरोपी बनाया है।

जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें सत्येंद्र महतो, यशवंत साहू, भूपेन्द्र वर्मा, सत्यनारायण चक्रधारी, मूलचंद निषाद शामिल है। वहीं एक और आरोपी यशवंत साहू घटना के बाद फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने उसके ससुराल से गिरफ्तार किया। इस पूरे मामले में चरोदा के वार्ड 21 के भाजपा पार्षद के भाई तीरथ यादव और वार्ड 24 के भाजपा पार्षद का वाहन चालक सहित 35 लोगों की तलाश जारी है।

ये है मामला

मामला भिलाई -3 थाना क्षेत्र स्थित चरोदा बस्ती का है। यहां बच्चा चोरी के शक में भिक्षा मांगने पहुंचे 3 साधुओं की भीड़ ने बेरहमी से पिटाई की थी। इसी दौरान पुलिस को बच्चा चोरों को पकड़ने की सूचना भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों साधुओं को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया लेकिन तब तक साधु लहूलुहान हो चुके थे। पुलिस ने तीनों साधुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।

शराब के पैसे नहीं देने पर उड़ाया बच्चो चोर  का अफवाह

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी शराब पी रहे थे, उसी दौरान तीनों साधू वहां से गुजरे। एक आऱोपी भूपेन्द्र ने साधुओं से 5 हजार रुपये देने की मांग की और धमकी दी कि इलाके में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। अगर पैसे नहीं दोगे तो बच्चा चोरी के आरोप में जेल भेज देंगे। साधुओं ने पैसे नहीं होने का हवाला देते हुए इंकार कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उनकी पिटाई शुरु कर दी। साधुओं के साथ मारपीट होते देख वहां से गुजर रहे लोग रुक गए और पूछने पर आरोपियों ने कहा कि बच्चा चोर हैं प्रसाद में कुछ मिलाकर बच्चों को खिला रहे थे। जिसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने भी साधुओं की बेरहमी से पिटाई कर दी।