• 04/11/2024

पुलिस कस्टडी में पति की मौत, अब पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

पुलिस कस्टडी में पति की मौत, अब पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

Follow us on Google News

बलरामपुर पुलिस कस्टडी में गुरुचरण मंडल की मौत के बाद जो बवाल हुआ था, वह अभी कुछ दिन पहले ही थमा है। और अब गुरुचरण मंडल की पत्नी का शव संदिग्ध हालत में नदी के मिला है। दरअसल, गुरुचरण मंडल नाम के युवक की पुलिस हिरासत के दौरान थाने में संदिग्ध मौत हो गई थी। इस केस में रविवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद से यह मामला लगातार सियासत के केंद्र में आ गया।

बता दे कि गुरुचरण मंडल की पत्नी रीना गिरी 29 सितम्बर को लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरु चरण मंडल ने बलरामपुर थाने में दर्ज कराई थी और पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इसी बीच रीना गिरी के भाई ने भी IG सरगुजा से शिकायत करते हुए रीना के ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

इधर इस पूरे मामले में पुलिस रीना के ससुराल पक्ष से पूछताछ कर रही थी और पूछताछ के दौरान रीना के पति गुरु चरण मंडल ने 24 अक्टूबर को थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था।इसके बाद लोगो ने थाने और पुलिस पर पथराव किया था। दो दिनो तक बलरामपुर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी।

जिसके बाद अब झारखण्ड मे गढ़वा थाना क्षेत्र के कोयल नदी के किनारे गुरुचरण मंडल की पत्नी रीना गिरी की संदिग्ध परिस्थिति में लाश पाई गई है। मृतिका रीना गिरी के सिर पर चोट के निशान थे साथ ही दोनों हाथ भी बंधे हुए थे। मृतिका के भाई ने शव की शिनाख्ति की है। वही मृतिका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।