- 03/09/2025
छत्तीसगढ़ में ईद-ए-मिलाद की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस तारीख को रहेगा अवकाश

छत्तीसगढ़ सरकार ने ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) के अवकाश की तारीख में बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पहले 6 सितंबर 2025 (शनिवार) को घोषित सार्वजनिक और सामान्य अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। अब यह अवकाश 5 सितंबर 2025 (शुक्रवार) को होगा।
सामान्य प्रशासन विभाग ने बताया कि ईद-ए-मिलाद के लिए 6 सितंबर का अवकाश रद्द कर दिया गया है। इसके स्थान पर 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के लिए पहले से घोषित ऐच्छिक अवकाश यथावत रहेगा।