• 25/02/2025

विधानसभा: दागी अफसरों के खिलाफ जांच का मामला सदन में उठा, CM ने कहा- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

विधानसभा: दागी अफसरों के खिलाफ जांच का मामला सदन में उठा, CM ने कहा- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में दागी राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों खिलाफ जांच और कार्रवाई का मामला उठा। बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल के दौरान यह मामला उठाया। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा  कि दोषी अधिकारी बख्शे नहीं जाएंंगे।

धरमलाल कौशिक ने सवाल किया कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के खिलाफ एसीबी-ईओडब्ल्यू और विभागीय या अन्य मामलों में जांच चल रही है, कितनी जांचें कब से लंबित हैं और सरकार ने अब तक क्या कार्रवाई की है? 

जिसके जवाब में सीएम साय ने कहा कि सरकार ने सुशासन और अभिसरण विभाग का गठन किया है। सुशासन स्थापित करेंगे, सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है, कोई भी दोषी अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। मैं सदन में विश्वास दिलाता हूं।