• 25/04/2024

एक्सीडेंटल फायर में एक जवान शहीद, सर्चिंग पर निकली थी DRG की टीम

एक्सीडेंटल फायर में एक जवान शहीद, सर्चिंग पर निकली थी DRG की टीम

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में एक्सीडेंटल फायर की वजह से एक जवान की मौत हो गई। घटना नारायणपुर के बॉर्डर इलाके में घटी। जहां DRG दंतेवाड़ा की टीम बुधवार की रात सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी, तभी दुर्घटना वश गोली चल गई। जिससे जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरा अभी घायल है।

जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिला के बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत हांदावाडा, हितावड़ा क्षेत्र में सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। जिसके बाद 24 अप्रैल को दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी व बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी। सर्चिंग अभियान के दौरान ही दुर्घटनावश गोली चल गई और डीआरजी दंतेवाड़ा के दो जवान घायल हो गए।

घायल जवान एयरलिफ्ट किया गया

नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने घायल दोनों जवानों को रेस्क्यू किया गया। इस बीच घायल आरक्षक जोगराज कर्मा की अधिक खून बहने की वजह से मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल आरक्षक परसूराम अलामी को तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर ईलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया है।