- 16/12/2024
भीषण सड़क हादसा: छत्तीसगढ़ में ट्रक और कार के बीच टक्कर, 6 की मौत, 7 घायल

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना जिले के डौंडी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक जायलो कार में 13 लोग सवार होकर नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहांं से जब वे वापस गुरेदा लौट रहे, उसी दौरान डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर जायलो कार को टक्कर मार दी।
इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालोंं में 4 महिलाएं और 1 पुरुष और 1 बच्चा शामिल है। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जैसे-तैसे घायलों को कार से बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए डौंडी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। जहांं प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें राजनांदगांंव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इधर हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया था। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।