- 20/09/2023
रायगढ़ एक्सिस बैंक डकैती के 5 आरोपी गिरफ्तार, झारखंड बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मंगलवार सुबह एक्सिस बैंक में हुई 5.62 करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस ने 5 आऱोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार और ट्रक बरामद किया। बदमाशों ने इसी ट्रक में कैश और लूट के गहने बरामद किए।
बलरामपुर पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली कि रायगढ़ में हुई बैंक डकैती में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार बलरामपुर जिले में सीसीटीवी फुटेज में देखी गई। जिसके बाद रामानुगंज से लगी छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर देर रात एक ट्रक की जांच की गई तो उसमें कैश और सोना बरामद हुआ।
इसके साथ ही ट्रक के आगे-आगे चल रही क्रेटा कार को रुकवाया गया। कार में बैठे आरोपियों के पास से बैंक डकैती में इस्तेमाल किया गया पिस्टल और चाकू भी बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।