- 06/09/2023
Gang Rape: छत्तीसगढ़ में महिला शिक्षिका के साथ गैंगरेप, आरोपी फरार
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक महिला शिक्षिका के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। मामले में पुलिस ने शिक्षिका की रिपोर्ट पर दो युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
मामला जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र के पंडरापाठ चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को शंकरगढ़ बलरामपुर की रहने वाली महिला शिक्षिका अपने दो परिचित युवकों सद्दाम और इम्तियाज के साथ जशपुर-बलरामपुर सीमा में स्थित दनगिरी वाटरफॉल घूमने के लिए पहुंची थी।
इसी दौरान दोनों युवक उसे पास के जंगल में ले गए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। शिक्षिका ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की और फिर दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता पुलिस थाना पहुंची और उसने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामले में पुलिस दोनों आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई है।
आपको बता दें सप्ताह भर पहले राखी मनाकर लौट रही दो सगी बहनों के साथ राजधानी रायपुर में 10 युवकों ने सामुहिक दुष्कर्म किया था। मामले में पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।