- 27/12/2024
EVM से नहीं; BJP सरकार अब बैलेट पेपर से कराएगी चुनाव
छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी की सरकार आगामी नगरीय निकाय चुनाव EVM से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से कराने जा रही है। डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन की तैयारी में समय लग रहा है, जिसकी वजह से सरकार ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने का निर्णय लिया है।
साव ने कहा कि चुनाव आयोग तैयारी कर रहा है। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरकार तैयारी कर रही है। नियमों में परिवर्तन हुआ है। आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है। सरकार जलदी से जल्दी चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। नगरीय प्रशासन मंत्री ने जानकारी दी कि आगामी 7 जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है।