- 19/08/2024
महाकाल के दरबार में विष्णु, परिवार सहित की पूजा, ‘मोहन’ से भी मिले

सावन के पांचवें और अंतिम सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने साय ने सपरिवार बाबा महाकाल का दर्शन किया और पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
उज्जैन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा भी हुई।
आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से सपरिवार आत्मीय मुलाकात की और रक्षाबंधन एवं सावन सोमवार की बधाई व शुभकामनाएं दी।
मुलाकात के दौरान @DrMohanYadav51 जी से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के संबंध में विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा… pic.twitter.com/wuWk8kago0
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 19, 2024