• 25/03/2025

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 3 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 3 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में 5 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। अब तक 3 माओवादियों का शव बरामद हो गया है।

जानकारी के मुताबिक इंटेलीजेंस को बस्तर के इन सरहदी इलाकों में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद जवानों  को मौके के लिए रवाना किया गया। तकरीबन 500 जवान नक्सलियों के कोर इलाके में दाखिल हो गए हैं।

जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है। दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है। इस गोलीबारी में अब तक 5 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अब तक 3 नक्सलियों के ही शव बरामद हुए हैं। मौके से जवानों ने हथियार बरामद किया है।