• 26/09/2025

ED की बड़ी कार्रवाई, रायपुर में रहेजा ग्रुप और बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप पर छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग-कोयला घोटाले से जुड़ रहे तार

ED की बड़ी कार्रवाई, रायपुर में रहेजा ग्रुप और बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप पर छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग-कोयला घोटाले से जुड़ रहे तार

छत्तीसगढ़ में वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी की सख्ती जारी है। शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रायपुर और बिलासपुर में कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। रायपुर में रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के आवास और कार्यालयों पर दबिश दी गई, जबकि बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप के मीनाक्षी सेल्स से जुड़े स्थानों पर ED की टीमें सक्रिय रहीं। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग, वित्तीय लेन-देन और कोयला घोटाले से जुड़ी हो सकती है। ED की टीमें दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही हैं, और इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

👉🏼 इसे भी पढ़ें: रायपुर में पकड़ाए नक्सली पति-पत्नी, अफसरों के घरों पर की नौकरी, कई अहम खुलासे 

रायपुर में रहेजा ग्रुप के ठिकानों पर ED की दबिश

रायपुर के जवाहर मार्केट क्षेत्र में रहेजा ग्रुप के प्रमुख संजय रहेजा के घर और ऑफिस पर ED की टीम सुबह से ही डेरा डाले हुए है। अधिकारियों ने वित्तीय रिकॉर्ड, फाइलें और दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। घर के अंदर पूछताछ और कागजातों की छानबीन जारी है। रहेजा ग्रुप रियल एस्टेट, आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाओं से जुड़ा एक प्रमुख बिल्डर समूह है। ED को संदेह है कि यहां बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं हो सकती हैं, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग के तार शामिल हैं। छापेमारी के दौरान ED की टीमें डिजिटल रिकॉर्ड और बैंक लेन-देन की भी जांच कर रही हैं।

बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप पर छापा, कोयला घोटाले का कनेक्शन?

बिलासपुर के क्रांति नगर इलाके में सुल्तानिया परिवार के आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर ED की दो गाड़ियों में पहुंची टीम ने छापेमारी शुरू की। सुल्तानिया ग्रुप का मीनाक्षी सेल्स कोयला, सीमेंट, स्टील, छड़ और अन्य ट्रेडिंग से जुड़ा प्रमुख कारोबार है। ED की टीमें बैंक स्टेटमेंट, वित्तीय दस्तावेज और रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं।

सूत्र बताते हैं कि सुल्तानिया परिवार के कारोबारी कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी के करीबी माने जाते हैं। इसलिए, यह कार्रवाई रेड कोल घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा हो सकती है। कार्रवाई के कारण इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात हैं।