- 29/05/2024
अनवर ढेबर की मुश्किलें बढ़ी, अब चोरी सहित इस मामले में भी FIR


रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई और कारोबारी अनवर ढेबर की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब रायपुर पुलिस ने अनवर ढेबर और उनके तीन साथियों के खिलाफ चोरी और तोड़फोड़ का मामला पंजीबद्ध किया है। मुंबई के रहने वाले इरफान मेघजी नाम के एक युवक ने रायपुर के पुरानी बस्ती थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
इरफान की शिकायत पर पुलिस ने अनवर ढेबर, सोहेल, पापा और निखिल खत्री के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा है कि वह साल 2018 में मुंबई से रायपुर आया और यहां अनवर ढेबर के ढेबर बिल्डिकॉन में काम कर रहा था। यहां लोटस टावर में वह अपने परिवार के साथ रहता था। साल 2023 में वह वापस मुंबई चला गया। लेकिन फ्लैट में उसका सामान मौजूद था। इरफान का आरोप है कि आरोपियों ने उसके फ्लैट का ताला तोड़कर घर में घुसकर गहने, 18 से 20 हजार नगदी और दस्तावेज चोरी कर ले गए।
आपको बता दें छत्तीसगढ़ के 6 हजार करोड़ के बहुचर्चित शराब घोटाले के मामले में रायपुर के केन्द्रीय जेल में बंद है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अलावा एसीबी-ईओडब्ल्यू ने भी अनवर ढेबर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। अनवर ढेबर को ईडी ने शराब घोटाले का किंगपिन बताया था।
जानकारी के मुताबिक अनवर ढेबर और शराब कारोबारी से ईडी के अधिकारियों ने सोमवार को रायपुर जेल में लंबी पूछताछ की। शराब घोटाले के दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए ईडी ने कोर्ट से अनुमति ली थी। जिसके बाद दोनों आरोपियों से तकरीबन पांच घंटे तक लंबी पूछताछ चली।