• 11/10/2025

Video: ‘हैप्पी बर्थडे स्वीटी’, कार की बोनट पर काटा केक, मंत्री के करीबी की पत्नी का सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन, कांग्रेस बोली- क्या नियम सिर्फ आम जनता के है?

Video: ‘हैप्पी बर्थडे स्वीटी’, कार की बोनट पर काटा केक, मंत्री के करीबी की पत्नी का सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन, कांग्रेस बोली- क्या नियम सिर्फ आम जनता के है?

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निजी सहायक और चिरमिरी के भाजपा नेता राजेंद्र दास ने अपनी पत्नी का जन्मदिन सड़क पर धूमधाम से मनाया। लग्जरी कार को सड़क पर खड़ा कर बोनट पर केक काटा गया और जमकर आतिशबाजी की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों का हवाला दिया। पार्टी ने सवाल उठाया कि क्या सड़क पर सेलिब्रेशन के नियम सिर्फ आम जनता के लिए हैं, या भाजपा नेताओं को छूट मिली हुई है?

सड़क पर धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेशन

गुरुवार रात चिरमिरी में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि राजेंद्र दास ने सड़क को निजी जश्न का मैदान बना लिया। एक लग्जरी कार को बीच सड़क पर पार्क कर उसके बोनट पर केक रखा गया और काटा गया। आसपास के लोग पटाखों और आतिशबाजी के बीच जश्न मना रहे थे।

कांग्रेस ने इस वीडियो को रीपोस्ट करते हुए कड़ा प्रहार किया। पार्टी के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट में कहा गया, “स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष निज सहायक राजेंद्र दास, जो खुद भाजपा नेता भी हैं, सड़क पर खुलेआम पत्नी का जन्मदिन मना रहे हैं। पटाखों और आतिशबाजी के बीच सड़क को निजी जागीर बना दिया गया। क्या हाईकोर्ट का नियम सिर्फ आम जनता के लिए है? भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर नियम लागू नहीं होता क्या?”

हाईकोर्ट की सख्ती के बावजूद जारी सिलसिला

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने हाल ही में सड़कों पर जन्मदिन, शादियां और अन्य सेलिब्रेशन के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने कई मामलों में लापरवाही पर तीखी टिप्पणियां की हैं और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कांग्रेस ने इसे भाजपा नेताओं की मनमानी का उदाहरण बताते हुए कहा कि सत्ता के रसूख के चलते नियमों की अनदेखी हो रही है।

राजेंद्र दास का बचाव: ‘कांग्रेस का आरोप बेबुनियाद’

विवाद बढ़ने पर राजेंद्र दास ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। दास के अनुसार, चिरमिरी में कोई नेशनल हाईवे की सड़क नहीं है, बल्कि यह घर के सामने की एक सामान्य गली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पटाखे सड़क पर नहीं, बल्कि गली में फोड़े गए थे और वह खुद पटाखे नहीं फोड़ रहे थे—यह उनके करीबियों ने किया। साथ ही, केक काटने की घटना भी सड़क पर नहीं हुई। दास ने कहा, “यह छोटा-मोटा पारिवारिक जश्न था, जिसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए ऐसी तुच्छ बातों को तूल दे रही है।”