• 27/05/2025

CG News: पत्नी को बोलेरो से कुचला, फिर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, CCTV ने खोला हत्या का राज

CG News: पत्नी को बोलेरो से कुचला, फिर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, CCTV ने खोला हत्या का राज

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बिजली विभाग में इंजीनियर के पद पर पदस्थ शिशुपाल वासनिक नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी बरखा वासनिक (35) को बोलेरो गाड़ी से कुचलने के बाद लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। हत्या को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और बोलेरो के नंबर ने आरोपी पति को बेनकाब कर दिया। मामला दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र का है।

क्या है पूरा मामला?

मामला 22 मार्च 2025 का है। शेरपार हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका बरखा वासनिक स्कूल से छुट्टी के बाद प्यून के साथ स्कूटी पर दुर्ग लौट रही थीं। हितेकसा गांव के मंदिर के पास एक बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे बरखा और प्यून गंभीर रूप से घायल हो गए। बरखा की सांसें चल रही थीं, लेकिन शिशपाल ने गाड़ी से उतरकर लोहे की रॉड से उन पर कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआत में यह घटना सड़क हादसे जैसी लगी, लेकिन बरखा के परिजनों को हत्या का शक हुआ।

सीसीटीवी ने खोली पोल

बरखा के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस और एसपी कार्यालय में शिकायत की। सीसीटीवी फुटेज, बोलेरो का नंबर, और स्कूल के बच्चों के बयानों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि शिशपाल और बरखा के बीच लंबे समय से अनबन थी। बरखा अपने बच्चों के साथ दुर्ग में अलग रह रही थीं, जिससे शिशपाल नाराज था। उसने बरखा की दिनचर्या, आने-जाने के समय और रास्तों की रेकी कर सुनियोजित तरीके से हत्या को अंजाम दिया।

पति और सहयोगी गिरफ्तार

दल्लीराजहरा पुलिस ने शिशपाल और उसके एक सहयोगी को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।