- 14/11/2024
छत्तीसगढ़ में कुएं से पानी की जगह निकलने लगा पेट्रोल, मच गई लूट.. बाल्टी भर-भरकर ले जाने लगे लोग, जाने पूरा मामला

छत्तीसगढ़ में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगा। जानकारी मिलते ही लोग कुएं से बाल्टी भर-भरकर पेट्रोल ले जाने लगे। मामले की जानकारी लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मामला दंतेवाड़ा जिले के गीदम इलाके का है। यहां बस स्टैंड के पास हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का एक पेट्रोल पंप है। इस पेट्रोल पंप की टंकी में लीकेज हो गया। जिससे रसाव होकर पेट्रोल पास के ही कुएं में भरने लगा। पेट्रोल की तेज स्मैल कुएं से आने लगी। पानी भरने के लिए जब लोग कुएं में बाल्टी डाले तो पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगा।
देखते ही देखे कुएं में लोगों की भीड़ लग गई और आश्चर्य जनक घटना मानकर लोग बाल्टी भर-भरकर कुएं से पेट्रोल ले जाने लगे। किसी ने इसकी सूचना प्रशासन को दे दी। जिसके बाद अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान में भेज दिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात कर दी गई। पूरी एरिया को सील कर आवाजाही बंद करा दी गई है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को इलाके में तैनात किया गया है।
पंप मालिक ने लिखाई थी पेट्रोल चोरी की रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पेट्रोल पंप के मालिक ने पंप से लगातार रोज पेट्रोल चोरी होने की पुलिस में शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा भी खंगाला, मुखबिर भी लगाए गए लेकिन चोरी की यह गुत्थी सुलझ नहीं पाई थी। इधर पास के कुएं से पेट्रोल निकलने की घटना के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए, फिर पेट्रोल पंप के टैंक को चेक किया गया। जिसमें टैंक फूटा निकला।
इसी फूटे हुए टैंक से पेट्रोल रिसकर पास के कुएं में पहुंच गया। बताया जा रहा है कि पंप से हजारों लीटर पेट्रोल का रिसाव हुआ है।