• 06/11/2023

वोटिंग से पहले नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, BSF जवान और दो मतदान कर्मी घायल

वोटिंग से पहले नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, BSF जवान और दो मतदान कर्मी घायल

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से बीएसएफ का जवान औऱ 2 मतदान कर्मचारी घायल हो गए हैं।

मामला कांकेर जिले के छोटे बेटिया का है। बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीम मतदान दल के 4 कर्मचारियों को लेकर मरबेड़ा से रंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केन्द्र जा रहे थे।

इस दौरान रेंगागोंदी के पास आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ जवान चंद्रप्रकाश सेवल और मतदान दल के कर्मचारी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत सामान्य बताई जा ही है।