- 12/10/2023
युवती का अपहरण कर मांगी गई 15 लाख रुपये की फिरौती, 14 दिन बीत गए
छत्तीसगढ़ में एक युवती का अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ताओं ने युवती को छोड़ने की एवज में 15 लाख रुपये फिरौती की मांग किए हैं। अगवा की गई युवती के मोबाइल फोन से अपहरणकर्ताओं ने डिमांड की है। इसके साथ ही उन्हें धमकी भी दी गई है कि पैसा नहीं मिलने पर सर कलम कर डेड बॉडी घर भेज दी जाएगी। युवती पिछले 14 दिन से लापता है लेकिन पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करने की बजाय गुमशुदगी दर्ज की थी। मामले में एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण का अपराध दर्ज किया है।
मामला कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र के चुनभट्ठी गांव का है। युवती का परिवार आर्थिक रुप से कमजोर है। पिता खेती किसानी का काम करते हैं। बेटी सिलाई का काम करके परिवार का हाथ बंटाना चाहती थी। इसलिए वो अपने गांव से कोरबा में रहने वाली एक सहेली के घर आना जाना करती थी। 28 सितंबर को वो कोरबा के लिए निकली लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटी।
परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। पिता का कहना है कि अगले दिन 29 सितंबर को बेटी के मोबाइल से कॉल आया। फोन करने वाले ने बेटी को अगवा करने की बात कही और 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पैसा नहीं देने पर बेटी की हत्या कर शव घर भेजने की धमकी दी गई।
पिता ने बांगो थाना में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने अपहरण के बजाय गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की। मजबूर पिता पुलिस थाना के चक्कर काटते रहे। मामले में पिता ने जब आला अधिकारियों से गुहार लगाई तब जाकर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया। फिलहाल मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली है।