• 13/04/2025

छत्तीसगढ़ में 12 लोगों से भरी पिकअप नहर में गिरी, 2 बच्चे समेत 5 लापता… रेस्क्यू जारी

छत्तीसगढ़ में 12 लोगों से भरी पिकअप नहर में गिरी, 2 बच्चे समेत 5 लापता… रेस्क्यू जारी

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में दर्जन भर लोगों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। 5 लोग नहर से बाहर आने में कामयाब हो गए। जबकि बाकी लोगों के नहर के तेज बहाव में बहने की खबर है। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

मामला कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी जर्वे के पास का है। जानकारी के मुताबिक तकरीबन 12 लोग पिकअप में सवार होकर सक्ती जिले के ग्राम रेडा से सवार होकर मुकुंदपुर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही आला अफसरों सहित पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोर नहर में गिरे लोगों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि 2 बच्चे और 3 महिलाएं तेज बहाव में बहे हैं।