• 22/07/2024

CG मानसून सत्र का हुआ शुभारंभ, विपक्ष का सरकार पर कटाक्ष, जाने किन मुद्दों पर मांगा जवाब

CG मानसून सत्र का हुआ शुभारंभ, विपक्ष का सरकार पर कटाक्ष, जाने किन मुद्दों पर मांगा जवाब

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज सोमवार को विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में सबसे पहले राष्‍ट्रगान और छत्‍तीसगढ़ राजकीय गीत हुआ। इसके बाद स्‍पीकर ने निधन का उल्‍लेख करते हुए सदस्‍यों का संक्षिप्‍त जीवन परिचय पढ़ा।

इसे भी पढ़ें: डेढ़ साल के मासूम से हैवानियत, शरीर को सिगरेट से जलाया… पत्थर से कुचला फिर चाकू से की हत्या

 

बता दें कि इन दिनों कांग्रेस पार्टी बलौदाबाजार हिंसा, प्रदेश की कानून व्यवस्था और बिजली की समस्या को लेकर लगातार बीजेपी सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने पर विपक्षी एक बार फिर इन मुद्दों को लेकर सदन के कार्यों में विरोध करने की तैयारी में है।

 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, लोक सेवा सुधार आयोग के गठन, उसकी बैठकों, की गई अनुशंसा की प्रगति के बारे में प्रश्न पूछा गया है। इसके अलावा शिक्षकों की नियुक्ति, प्रतिनियुक्ति, प्रदेश के विभिन्न विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के लंबित आवेदनों की स्थिति व उस पर की गई कार्यवाही, प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से अधिकारी कर्मचारियों की नियुक्ति, इसके नियम व शर्त, तथा वित्त विभाग से स्वीकृति की जानकारी मांगी गई हैं।

इसे भी पढ़ें: संसद का बजट सत्र आज से हुआ शुरू, PM मोदी ने विपक्ष से की अपील.. दल के लिए नहीं देश के लिए करें काम

 

मंत्री केदार कश्यप से हाथियों के द्वारा हुए नुकसान सहकारी समितियां के माध्यम से धान खरीदी, अपेक्स बैंक के नवीन शाखों के खुलने की जानकारी फर्जी ऋण की प्राप्त शिकायतों की जानकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में दैनिक वेतन भोगियों को सेवा से पृथक करने की जानकारी ली।

 

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से प्राकृतिक आपदा में फसलों के नुकसान पर मुआवजा की जानकारी, पटवारी से आ रही पदोन्नति परीक्षा में धांधली की जानकारी, भुइयां सॉफ्टवेयर के नए वर्जन की उपयोगिता एवं विसंगतियों की जानकारी, प्रदेश में निजी व्यक्ति सामाजिक संस्थाओं को भूमि आवंटन की जानकारी मांगी गई है।

 

बता दें कि मानसून सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में कुल पांच बैठकें होगी। राज्य सरकार आज अनुपूरक बजट भी पेश करेगी।