• 21/09/2024

पुलिस की एटीएस चीफ हुईं ठगी का शिकार, दर्ज कराई FIR, जानें मामला

पुलिस की एटीएस चीफ हुईं ठगी का शिकार, दर्ज कराई FIR, जानें मामला

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ पुलिस की एटीएस चीफ ठगी का शिकार हो गईं। महिला अफसर ने राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना में एक ट्यूशन संचालक के खिलाफ 60 हजार रुपये ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। महिला अफसर की बेटी को ट्यूशन देने के नाम पर कोचिंग संचालक ने पैसे ले लिए और फिर फरार हो गया।

महिला अफसर राजश्री मिश्रा छत्तीसगढ़ पुलिस के एटीएस में एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ हैं। पुलिस के मुताबिक वाट्सअप पर विज्ञापन देखने के बाद उनके पति ने बेटी को बायो, फिजिक्स और केमिस्ट्री में ट्यूटर उपलब्ध कराने के लिए ट्यूटर फैक्ट्री के संचालक सुयश शर्मा से संपर्क किया। सुयश शर्मा ने डेमो के लिए महिला ट्यूटर उपलब्ध कराए। जिसके बाद महिला अफसर ने कोचिंग संचालक को एक साल की पूरी फीस का एडवांस में भुगतान कर दिया।

शिकायत के मुताबिक राशि भुगतान करने के बाद उनकी बेटी को पढ़ाने के लिए अलग-अलग ट्यूटर एक महीने तक उनके घर पहुंचे। उसके बाद वो ट्यूशन देना बंद कर दिए। पता करने पर ट्यूटर ने बताया कि उसे ट्यूशन फीस ही नहीं मिली। महिला अफसर ने कोचिंग संचालक से संपर्क करने की कोशिश की तब पता चला कि उसने इसी तरह कई और लोगों से ठगी की है और कोचिंग बंद कर फरार हो गया। जिसके बाद महिला अफसर ने राजधानी के तेलीबांधा थाना में ट्यूटर फैक्ट्री के संचालक सुयश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।