• 23/07/2025

हाथियों के हमले से 3 की मौत, बच्चे और महिला सहित ग्रामीण की गई जान, कई घरों में तोड़तोड़

हाथियों के हमले से 3 की मौत, बच्चे और महिला सहित ग्रामीण की गई जान, कई घरों में तोड़तोड़

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों के हमले से एक बच्चे समेत तीन की मौत हो गई। इसके साथ ही हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और कई घरों में तोड़फोड़ भी की। घटना लैलूंगा रेंज के ग्राम गोसाईडीह और मोहनपुर की है।

जानकारी के अनुसार, गोसाईडीह में एक तीन साल के बच्चे को हथिनी ने पटक-पटककर मार डाला। बच्चा अंगेकेला का रहने वाला था। इसके बाद हथिनी और उसके शावक ने मोहनपुर में एक महिला को खेत में कुचल दिया। उसी गांव में एक अन्य घटना में एक ग्रामीण उस समय मलबे में दबकर मर गया, जब हाथी ने उसके घर की दीवार ढहा दी। हथिनी ने कई अन्य घरों की दीवारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम 23 जुलाई की सुबह मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वन विभाग ने प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। जिले में हाथियों की मौजूदगी पहले से ही एक समस्या बनी हुई है। हाल ही में छाल रेंज के सिथरा गांव में भी एक हाथी ने एक ग्रामीण के घर को तोड़कर मवेशी की जान ले ली थी।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और डर का माहौल है। वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल में न जाने और सतर्क रहने की सलाह दी है। रायगढ़ जिले के जंगलों में वर्तमान में 136 हाथियों की मौजूदगी बताई जा रही है, जिसमें धरमजयगढ़ और रायगढ़ वन मंडल में कई झुंड सक्रिय हैं।

यह घटना छत्तीसगढ़ में मानव-हाथी संघर्ष की गंभीर समस्या को फिर से उजागर करती है।