• 30/01/2024

पूर्व सीएम भूपेश बघेल को हाईकोर्ट का नोटिस, खतरे में विधायकी! ये है मामला

पूर्व सीएम भूपेश बघेल को हाईकोर्ट का नोटिस, खतरे में विधायकी! ये है मामला

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। भूपेश बघेल को यह नोटिस उनके भतीजे और बीजेपी नेता विजय बघेल की याचिका पर जारी किया गया है। विजय बघेल ने भूपेश बघेल पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने हाईकोर्ट से भूपेश बघेल का निर्वाचन शून्य करने की मांग की है। विजय बघेल की याचिका पर हाईकोर्ट के जस्टिस पीपी साहू की एकलपीठ ने सुनवाई की। अब इस मामले में अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी।

विजय बघेल इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और चुनाव आयोग से भी भूपेश बघेल की शिकायत कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने कहा था कि 15 नवंबर को चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद भूपेश बघेल ने 16 नवंबर को चुनाव प्रचार किया था। बीजेपी नेता ने आयोग को प्रमाण के तौर पर एक वीडियो भी दिया था।

आपको बता दें बीजेपी नेता और दुर्ग सांंसद विजय बघेल रिश्ते में भूपेश बघेल के भतीजे लगते हैं। बीजेपी की टिकट पर उन्होंने भूपेश बघेल के खिलाफ साल 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में इस चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को 19,723 वोटों से मात दी थी।