- 16/10/2023
‘भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस दरबार का ATM बना दिया’, रमन के नामांकन में पहुंचे अमित शाह का तीखा हमला
छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार और रैली का केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शंखनाद कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के 4 प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होने अमित शाह आज राजनांदगांव पहुंचे। यहां स्टेट स्कूल मैदान में उन्होंने आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने राज्य की भूपेश सरकार पर सूबे में कई घोटाले करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उऩ्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राज में कोई खुश नहीं है सिवाय गांधी परिवार के। यहां कांग्रेस सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया है।
अमित शाह ने बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने तुष्टिकरण के लिए और वोट बैंक की राजनीति के लिए भुवनेश्वर साहू को लिन्चिंग कराकर मार डाला। भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक जरुर पहुंचाएंगे। इसलिए हमने उसके पिता को टिकट देकर चुनावी मैदान पर उतारा है।
उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ को अटल जी ने बनाया। रमन सिंह ने 15 साल में बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाने का काम किया। छत्तीसगढ़ी को राजभाषा देने का काम भाजपा ने किया। किसानों को 14 प्रतिशत ब्याज से मुक्त कराने का काम रमन सिंह ने किया। देश में सबसे अच्छी पीडीएस व्यवस्था छत्तीसगढ़ में लागू थी। इसलिए प्रदेश की जनता रमन सिंह को चाउर वाले बाबा कहकर पुकारा जाता है।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा के 15 साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ खाद्य और पोषण सुरक्षा देने वाला देश का पहला राज्य बना। कौशल विकास का अधिकार देने वाला पहला राज्य बना, 150 दिन तक रोजगार देना वाला पहला राज्य बना। रमन सिंह ने प्रदेश को एजुकेशन हब बनाया, पावर, सीमेंट, इस्पात हब बनाने का किया। रमन सिंह ने एनआईटी, आईआईटी, आईआईआईटी, आईआईएम, एम्स, लाइवलीहुड कॉलेज बनाने का काम किया।
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का एटीएम बना दिया है। छत्तीसगढ़ के युवाओं के अधिकार का पैसा दिल्ली दरबार के कांग्रेस की तिजौरी में जाता है। पटवारी से लेकर मुख्यमंत्री तक करप्शन का चेन बना दिया। दो हजार करोड़ का शराब घोटाला में इनके ऑफिस के अफसर बंद हैं। 550 करोड़ का कोयला परिवहन घोटाला किया, 1300 करोड़ से ज्यादा का गोठान घोटाला, 600 करोड़ का पीडीएस घोटाला किया। पीएससी में भी घोटाला करके बच्चों की नौकरी में भी कटकी लेने का काम किया है।
शाह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने बहुत सारे वादे किए थे। उन्होंने मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा किया था। वे पूरे राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने वाले थे, क्या हुआ? संपत्ति कर आधा करने का वादा किया था, बिजली बिल आधा करने का वादा किया था, क्या हुआ? भूपेश बघेल के शासन में छत्तीसगढ़ में न ओबीसी, न आदिवासी, न महिला, न किसान कोई खुश है। सिर्फ गांधी परिवार खुश है।