- 10/10/2024
IPS Transfer: 4 आईपीएस अफसरों का तबादला, गरियाबंद SSP बने कांकेर के DIG, देखिए लिस्ट


छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने एक बार फिर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसरों का तबादला किया है। सरकार ने गरियाबंद एसएसपी अमित तुकाराम कांबले को डीआईजी कांकेर रेंज बनाया है। उनकी जगह सरकार ने निखिल कुमार राखेचा को गरियाबंद एसपी बनाया है। राखेचा सुकमा जिले में एएसपी के पद पर पदस्थ थे।
सरकार ने 2020 के आईपीएस अफसर उमेश प्रसाद गुप्ता को एएसपी सुकमा के पद पर पदस्थ किया था। इससे पहले वे सीएसपी बिलासपुर के पद पर पदस्थ थे। वहीं 2020 की आईपीएस अफसर पूजा कुमार को एएसपी बीजापुर के पद पर पदस्थ किया गया है। पुजा कुमार सीएसपी कोतवाली बिलासपुर के पद पर पदस्थ थीं।