- 10/04/2024
कलेजे के टुकड़े को कचरा डिब्बा में फेंका, नवजात की लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


इंदौर के हीरा नगर में एक नवजात का शव मिला है। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने कचरे के डिब्बे में फेंक दिया था। शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है और शव फेंकने वाले की तलाश की जा रही है।
मामला हीरा नगर इलाके के मंगल नगर पेट्रोल पंप का है। जहां डस्टबिन में कोई अज्ञात व्यक्ति नवजात का शव फेंक कर चला गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने जब शव को देखा, तो पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची हीरानगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
एडिशनल DCP क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि मंगल नगर पेट्रोल पंप के पास एक नवजात का शव बरामद किया गया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से शव फेंकने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है। हीरानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।