• 09/09/2022

पानी मांगने की सजा: शिक्षक दिवस पर स्कूल संचालक ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई, अब VIDEO हो रहा वायरल

पानी मांगने की सजा: शिक्षक दिवस पर स्कूल संचालक ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई, अब VIDEO हो रहा वायरल

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक छात्र को स्कूल प्रबंधन द्वारा बेहरमी पीटे जाने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना 5 सितंबर, शिक्षक दिवस की बताई जा रही है.

दरअसल, मामला राजधानी के ऐशबाग इलाके के ABM स्कूल का है. जहां एक स्कूल संचालक ने चौथी क्लास में बढ़ने वाले छात्र को इसलिए बेहरमी से पीट दिया कि शिक्षक दिवस पर चल रहे कार्यक्रम के दौरान प्यास लगने पर पानी मांग लिया था.

बच्‍चे की यह गुजारिश स्‍कूल संचालक को इस कदर नागवार गुजरी कि उन्‍होंने बच्‍चे के बाल पकड़कर दनादन चांटे बरसाना शुरू कर दिया. वहीं बैठे किसी शख्‍स ने इस घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर दिया और इसे वायरल कर दिया.

वहीं मामले की जानकारी परिजनों को लगने पर थाने पहुंचकर स्कूल संचालक खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिहहाल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मारपीट और बाल संरक्षण की धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है.

इस मामले को लेकर ऐशबाग थाने के SI ओपी रघुवंशी ने बताया कि इलाके में 11 साल का छात्र अपने परिवार के साथ रहता है. उसके पिता आटो चलाते हैं. उनके दो बच्चे हैं, दोनों ही ऐशबाग के बागदिलकुशा में एबीएम स्कूल में पढ़ते हैं.

इसे भी पढ़ें: Diamond League 2022: नीरज चोपड़ा ने फिर लहराया भारत का परचम, डायमंड लीग जीतने वाले बने पहले भारतीय