- 09/03/2024
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, दो दिग्गज नेताओं ने थामा भाजपा का दामन.. विरोधी रहे विजयवर्गीय ने किया स्वागत
लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को फिर बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी शनिवार को भोपाल में भाजपा में शामिल हो गए हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गुजरात पहुंचने के ठीक एक दिन बाद लगा.इं
इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट के पूर्व विधायक संजय शुक्ला के भाजपा में जाने के बाद इंदौर के राजनीतिक समीकरण भी बदल गए है. संजय शुक्ला को साढ़े तीन साल पहले भी भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव मिला था. जब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा हुए थे, हालांकि तब शुक्ला नहीं गए, लेकिन अपने राजनीतिक गुरु सुरेश पचौरी के साथ वे भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा में शामिल होने के प्रस्ताव का खुलासा खुद शुक्ला ने किया था.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भाजपा जॉइन कर ली. प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, पिछली विधानसभा में इंदौर से कांग्रेस के विधायक रहे संजय शुक्ला, पूर्व विधायक विशाल पटेल, अर्जुन पलिया, सतपाल पलिया और भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मध्यप्रदेश से विदाई के तीसरे दिन कांग्रेस को ये बड़ा झटका माना जा रहा है.
कांग्रेस नेताओं ने सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने प्रदेश कार्यालय में भाजपा जॉइन की. सूत्रों की मानें तो सुरेश पचौरी की भाजपा नेताओं से बातचीत चल रही थी.
<span;>सुरेश पचौरी के भाजपा जॉइन करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा ‘इतने सीनियर मोस्ट व्यक्ति ने निर्णय लिया है. तो हम नहीं मानते कि उन्हें समझाने की आवश्यकता है. भगवान उनका भला करें, भार उतरा’.