• 15/11/2024

‘मर्द हैं या नहीं भूपेश बघेल? टेस्टोस्टेरोन टेस्ट जरूर कराएं’, BJP विधायक अजय चंद्राकर ने दी पूर्व CM को चुनौती, जानें पूरा मामला

‘मर्द हैं या नहीं भूपेश बघेल? टेस्टोस्टेरोन टेस्ट जरूर कराएं’, BJP विधायक अजय चंद्राकर ने दी पूर्व CM को चुनौती, जानें पूरा मामला

Follow us on Google News

नेताओं की बदजुबानी कोई नई बात नहीं है। अब इसमें छत्तीसगढ़ के भी नेताओं का नाम जुड़ गया है। यहां शराब पर शुरू हुई सियासत मर्दानगी की जांच तक पहुंच गई है। बीजेपी प्रवक्ता और विधायक अजय चंद्राकर मर्यादाओं के इतर जाते हुए राजनीतिक तंज के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मर्दानगी की जांच कराने की चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल मर्द हैं कि नहीं जाकर टेस्टोस्टेरोन टेस्ट जरुर कराएं।

दरअसल छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने दुकानों में शराब की उपलब्ध मनपसंद ब्रांड जानने के लिए मोबाइल ऐप जारी किया है। इस ऐप का नाम मनपसंद रखा गया है। इस ऐप को लेकर बीजेपी प्रवक्ता और विधायक अजय चंद्राकर से पत्रकारों ने सवाल किया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “यह बहुत बढ़िया है। अब लोग नकली नहीं असली शराब पिएंगे।”

चंद्राकर के इस वीडियो का एडिटेड एक छोटा सा हिस्सा शेयर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कस दिया। उन्होंने चुनाव के दौरान बीजेपी के नारे ‘हम ने बनाया है, हम ही संवारेंगे’ पर तंज कसते हुए एक्स पर कहा, “भाजपा कह रही है कि हम “बढ़िया से बढ़िया” शराब लोगों को पिलाएँगे। स्कूल_बंद_स्कॉच_शुरू योजना के अंतर्गत भाजपा का अब नया नारा है। “हमने बनाया है, हम ही पिलाएँगे”।”

पूर्व सीएम का यह तंज बीजेपी विधायक को इतना नागवार गुजरा कि आगबबूला होते हुए उन्होंने बघेल पर पलटवार करने में शब्दों की सारी मर्यादाओं को ताक पर रख दिया। अजय चंद्राकर ने पूर्व सीएम को पूरा वीडियो शेयर करने की चुनौती तो दी ही साथ ही उन्हें मर्दानगी का टेस्ट कराने की सलाह दे डाली।

चंद्राकर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मैं सोचता था भूपेश बघेल मर्दों जैसी राजनीति करते हैं, और अगर थोड़ी सी भी राजनीतिक नैतिकता है तो मेरा पूरा वीडियो अपने और कांग्रेस के फेसबुक पेज में डलवाएं। कांग्रेस की करतूत और उनका दृष्टिकोण जनता के सामने आ सके कि शराब बंदी हमने कहा था, या उन्होंने क्या कहा था।”

चंद्राकर ने आगे कहा, “एक साल के अंदर भूपेश बघेल इतने मुद्दाविहीन हो चुके हैं, जिसके चलते उनको एडिट वीडियो के सहारे नेतागिरी चमकानी पड़ रही है। हिम्मत है तो चुनौती स्वीकार करें, और मर्दों जैसी राजनीति करें और नहीं तो जाकर फिर टेस्टोस्टेरोन टेस्ट कराएं मर्द हैं। यह जरूर टेस्ट कराएं कि वो मर्द हैं कि नहीं।”