• 05/10/2022

आदिपुरुष पर विवाद: सैफ के ‘रावण’ लुक पर ‘सीता’ ने जताई नाराजगी, ‘भीष्म पितामह’ बोले- अगर हिम्मत है तो अपने मजहब पर कुछ बोलकर दिखाइए

आदिपुरुष पर विवाद: सैफ के ‘रावण’ लुक पर ‘सीता’ ने जताई नाराजगी, ‘भीष्म पितामह’ बोले- अगर हिम्मत है तो अपने मजहब पर कुछ बोलकर दिखाइए

Follow us on Google News

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष कॉलिंग का शिकार हो गई. फिल्म में सैफ अली खान के रावण के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. इतना ही नहीं अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म बायकॉट की मांग की जा रही है. इसी बीच महाभारत सीरियल में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना का भी बयान सामने आया है.

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आप कौन होते हैं रामायण के किरदार को चेंज करने वाले? उन्होंने कहा कि आप फिर धर्म को विभत्स रूप में दिखा रहे हैं. ना राम, राम दिख रहा है. ना रावण, रावण दिख रहा है. ना हनुमान, हनुमान दिख रहे हैं.

खन्ना ने यह भी कहा कि सैफ अली खान ने रावण का रोल निभाने से पहले कहा था कि मैं इसे ही ह्यूमर का रूप देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि आप हमारे धर्म का मजाक उड़ाने वाले कौन होते हैं. अगर हिम्मत हो तो कभी अपने मजहब पर कुछ कह कर दिखाइए.

वहीं अब फ़िल्म में सैफ के रावण लुक को लेकर ‘रामायण’ सीरियल में ‘सीता’ का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि फिल्म का किरदार ऑडियंस के लिए अपीलिंग होना चाहिए. अगर किरदार श्रीलंका से है तो वह (रावण) मुगल जैसा नहीं दिखना चाहिए.

बता दें कि यह विवाद फ़िल्म में रावण के रूप, हनुमान को चमड़े की बेल्ट और सीता की साड़ी के रंग पर हो रहा है. फिल्म में देवदत्त नागे हनुमान का किरदार निभा रहे हैं. जो शरीर पर चमड़े की बेल्ट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. वही सीताबनी कृति सेनन के कपड़ों को भी लोग नहीं पसंद कर रहे हैं. टीजर में कृति लाइट पर्पल कलर की साड़ी, मेकअप और जूलरी के साथ नजर आ रही हैं. जिसे लोग बिल्कुल नहीं पसंद कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बीते रोज मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म निर्माता को चिट्ठी लिखने की बात कही थी और फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटाने की मांग की थी. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.