• 17/11/2022

BIG BREAKING: ज्ञानवापी केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, मुस्लिम पक्ष को लगा बड़ा झटका

BIG BREAKING: ज्ञानवापी केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, मुस्लिम पक्ष को लगा बड़ा झटका

Follow us on Google News

वाराणसी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. ज्ञानवापी ऋंगार गौरी मामले में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है. जबकि हिन्दू पक्ष की ओर से दायर शिवलिंग की पूजा की मांग की याचिका को मंजूर की है.

जिला कोर्ट में मामले में दाखिल अर्जी को सुनने योग्य माना है. मामले में 2 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने उस मामले को पोषणीय माना है और इसी आधार पर याचिका को खारिज किया है.

इसे भी पढ़ें: Breaking News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कार्यक्रम के दौरान अचानक बिगड़ी, जानिए कैसी है अब उनकी हालत

मुस्लिम पक्ष की तरफ से जोर देकर कहा गया था कि ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई नहीं होनी चाहिए, लेकिन कोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस याचिका पर सुनवाई संभव है. इसी वजह से मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज किया गया है.

इसे भी पढ़ें: LOVE, SEX और धोखा: लिव-इन-रिलेशनशिप में बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ सालों तक रेप, प्रेग्नेंट होने पर 2-2 बार कराया अबॉर्शन, फिर शादी से मुकरा 

बता दें कि किरण सिंह ने तीन मांगों को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में शिवलिंग नुमा आकृति की पूजा के अधिकार की मांग और परिसर में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन करने की मांग और पूरा परिसर हिंदुओं को सौंपे जाने की भी मांग की गई थी.

इसे भी पढ़ें: लिव-इन रिलेशन का खौफनाक अंत : आफताब ने प्रेमिका के किए 35 टुकड़े, फ्रिज में छुपाकर रखी लाश, 18 दिन फेंकते रहा लाश के टुकड़े