• 13/08/2025

बड़ी खबर: क्रिकेटर सुरेश रैना से ED की पूछताछ, ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा है मामला

बड़ी खबर: क्रिकेटर सुरेश रैना से ED की पूछताछ, ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा है मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था। रैना बुधवार, 13 अगस्त 2025 को ईडी के दिल्ली कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, ईडी ने हाल के महीनों में ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ अपनी जांच तेज कर दी है। इस जांच का फोकस 1xBet, FairPlay, Parimatch, और Lotus365 जैसे प्रतिबंधित सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के लिए क्रिकेटरों और फिल्मी हस्तियों द्वारा किए जा रहे विज्ञापनों पर है।

सुरेश रैना को 1xBet ने दिसंबर 2024 में अपना ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया था। कंपनी ने उन्हें ‘रेस्पॉन्सिबल गेमिंग एंबेस्डर’ का नाम दिया था और दावा किया था कि उनकी यह साझेदारी खेल सट्टेबाजी के प्रशंसकों को जिम्मेदारी के साथ बेटिंग करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

इससे पहले, ईडी ने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज सिंह, और अभिनेता सोनू सूद व उर्वशी रौतेला जैसी फिल्मी हस्तियों से भी इन प्लेटफॉर्म्स के विज्ञापनों के संबंध में पूछताछ की है। ईडी की यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी के अवैध नेटवर्क को उजागर करने और उससे जुड़े वित्तीय लेन-देन की जांच के तहत की जा रही है।

फिलहाल, सुरेश रैना से पूछताछ जारी है, और इस मामले में आगे की जानकारी का इंतजार है।