- 29/09/2024
नक्सलियों द्वारा लगाया IED हुआ ब्लास्ट, चपेट में आए पांच CRPF जवान, अस्पताल में इलाज जारी


छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के बीजापुर से आईईडी ब्लास्ट की घटना सामने आई है। नक्सलियों के लगाए आईईडी बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 5 जवान घायल हो गए हैं। बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के तररेम और गुंडम क्षेत्र में रविवार की सुबह सीआरपीएफ क टीम सर्चिंग पर निकली थी।
बताया जाता है कि सुरक्षाकर्मियों की एक टीम आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने में जुटी हुई थी। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने प्रेशर आईईडी से जुड़ा एक तार देखा। जब वे तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे, तो उसमें विस्फोट हो गया और पांच जवान घायल हो गए। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।