- 08/08/2024
छत्तीसगढ़ में कैदियों की मौज, घोटाले का आरोपी महंगे होटल में पत्नी के साथ… जेल प्रहरी बच्चों को घुमा रहा मॉल
छत्तीसगढ़ में रसूखदार कैदियों की जेल के भीतर ऐशो-आराम के साथ रहने की खबरें तो आती रहती है। इसी की एक बानगी राजधानी रायपुर में देखने को मिली। रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कस्टम मिलिंग घोटाला के आरोपी रोशन चंद्राकर को जेल के बाहर एक होटल में ऐश करते देखा गया। आरोपी 5 घंटे तक राजधानी के एक बड़े होटल में मौज करता रहा और जेल प्रहरी उसके बच्चों को शॉपिंग मॉल घुमा रहे थे।
जेल में बंद रोशन चंद्राकर 2 अगस्त को इलाज के बहाने जेल के बाहर लाया गया। जेल प्रहरी उसे लेकर जेल में बंद दूसरे रसूखदार आरोपी अनवर ढेबर के होटल वेलिंगटन लेकर पहुंच गया। आरोपी दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होटल में ही रहा। इस दौरान उसने अन्य लोगों से मुलाकात की और अपनी पत्नी के साथ समय बिताया।
उधर जेल प्रहरी उसके लखन आरोपी के बच्चों को पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल में घुमा रहा था। वर्दी को छुपाने के लिए जेल प्रहरी ने वर्दी के ऊपर टी शर्ट पहन लिया था। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।
मीडिया में आई खबरों के बाद जेल डीजी राजेश मिश्रा ने जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दें इससे पहले रायपुर केंद्रीय जेल में बंद कोयला और शराब घोटाले के आऱोपियों को जेल के भीतर वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की भी खबरें आते रही है। जेल के अंदर आरोपियों को होटल का खाना, शराब, टीवी, एसी, फ्रीज जैसी सुविधाएं मुहैया कराए जाने के मामले सामने आ चुके हैं।