• 23/10/2022

अजब-गजब: यहां दर्जनों गांव में दिवाली पर छाया अंधेरा, कारण जानकर दंग रह जाएंगे आप

अजब-गजब: यहां दर्जनों गांव में दिवाली पर छाया अंधेरा, कारण जानकर दंग रह जाएंगे आप

Follow us on Google News

मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक अजब गजब मामला सामने आया है. यहां दिवाली से पहले दर्जनों गांव में अंधेरा छा गया. इसका कारण यह है कि चोरों ने हाईटेंशन तार ही काट कर चुरा ले गए. जिससे अब दर्जनों गांव अंधेरे में दिवाली मनाने को मजबूर हो गए हैं.

दरअसल, बिजली सप्लाई कंपनी द्वारा भारी मात्रा में बिजली सप्लाई तार के चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया.

बताया जा रहा है कि बिजली के तारों की चोरी की वजह से जिले के कई गांव बिजली संकट से जूझ रहे हैं. कई शिकायतों के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं कर रही थी, लेकिन जब पुलिस पर बिजली के तार चोरी करने वालों को पकड़ने का दबाव बनाया गया, तब जाकर पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया.

फिलहाल पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस चोर के अब तक 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इन चोरों के पास से 18 क्विंटल चोरी किया गया तार बरामद किया है. पुलिस ने मामले में अब तक 32 लाख 80 हजार रूपए का हाईटेंशन तार बरामद किया है.